Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : वित्त मंत्रालय ने व्याजदर में किये बदलाव, जाने क्या है पूरी योजना?

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने नए financial Year 2023 में Small Savings Schemes के व्याजदर में बदलाव किये है। सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के लिए ब्याज दर को बढ़ा दिया है। वित्त मंत्रालय ने तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Savings Schemes Interest Rate) पर ब्याज दरों की घोषणा कर दी है । 1 अप्रैल 2023 वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की दरों को 0.40 फीसदी बढ़ाया दिया है।अब इसे बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है जहा पिछले वर्ष तक 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलती थी। ।

Sukanya Samriddhi Yojana

जानिए क्या है ? Sukanya Samriddhi Yojana संक्षिप्त रूप में

भारत के वित्त मंत्रालय द्वारा विशेष रूप से बालिकों के सुन्दर भविष्य के हेतु Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) योजना शुरू की गयी है।यह योजना सरकार के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ावो” इस धोरण को बढ़ावा देने के लिए लागु की गया है । 22 जनवरी 2015 को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा Sukanya Samriddhi Yojana को लॉन्च किया गया था। इस योजनाका उद्देश्य बालिकों की शिक्षा और शादी के खर्चों की आपूर्ति और उनके उज्वल भविष्य को पूरा करने के लिए है। इस योजना के लिए आवेदन हेतु बालिकाओं के माता पिता या कानूनी अभिभावक डाकघरों (Post Office) सार्वजनिक बैंकों और तीन निजी बैंकों की शाखाओं (HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank) में जाकर संपर्क कर सकते हैं। इस योजना के लिए बचत खाता बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है। बालिका की आयु की मर्यादा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए और परिपक्वता अवधि (Maturity Period) 21 वर्ष है। एक बालिका के लिए केवल एक खाता खोलने की अनुमति है। एक परिवार केवल दो SSY खाते खोल सकते है। निवेश की सिमा न्यूनतम ₹250 प्रति वर्ष है और अधिकतम निवेश ₹1,50,000 प्रति वर्ष है। इस येजना ते तहत पूरे कार्यकाल के दौरान जमा की गई मूल राशि और ब्याज और परिपक्वता लाभ पर कोई टैक्स नहीं है। योजना की शुरुआत के बाद से, अब तक लगभग 2.73 करोड़ खाते खोले गए हैं, जिनमें लगभग 1.19 लाख करोड़ रुपये जमा हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana क्या फायदे है ?

  • इस योजना में न्यूनतम निवेश की मर्यादा ₹250 प्रति वर्ष है ताकि गरीब और कमजोर परिवार भी इसका लाभ ले सके।
  • यह योजना EEE Income Tax स्कीम के तर्ज पर बनायीं गयी है यानि आपको निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी के बाद जमा होने वाली राशि पे कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
  • 1 अप्रैल 2023 से , Sukanya Samriddhi Yojana के बियाजदार में बढोतरी की गयी है।
  • सभी लघु बचत योजनाओं में सबसे अधिक यानी 8 % ब्याज दर मिलेगा।
  • जमा की गई मूल राशि, पूरे 21 वर्ष कार्यकाल के दौरान मिलने वाला ब्याज और परिपक्वता लाभ धारा 80C के तहत कर-मुक्त हैं।
  • आप अपने बचत खाते को भारत में कहीं भी एक डाकघर या बैंक से दूसरे डाकघर में स्थानांतरित कर सकते है ।
  • अगर 21 वर्ष बाद खाता बंद नहीं किया जाता है तो मैच्योरिटी के बाद भी जमा राशि पे ब्याज मिलता रहेगा ।
  • कन्याओं के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद, निवेश के 50% तक की निवेश राशि निकाल सकते है।

Sukanya Samriddhi Yojana में आवेदन के लिए क्या पात्रता है ?

  • कोई भी माता या पिता अपने बालिका के नाम पर खाता खोल सकते है।
  • बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत प्रत्येक खाताधारक का एक ही खाता खोल सकता है।
  • इस योजना के तहत एक परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं के लिए खाता खोला जा सकता है।

Sukanya Samriddhi Yojana में आवेदन कैसे करे ?

ऑफलाइन

  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत खाता खोलने के लिये किसी भी डाकघर की शाखा या सहभागी बैंक में संपर्क कर सकते है।
  • जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में आप खाता खुलवाना चाहते हैं, वहां जाएं।
  • आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरकर जरुरी कागजात साथ जोड़ दे ।
  • खाता खोलते समय पहली जमा राशि का भुगतान नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से करें।
  • आप 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये के बीच निवेश राशि जमा कर सकते है।
  • आपका आवेदन प्रोसेस होने के बाद आपका SSY अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा और आपको खाता धारक का पासबुक मिल जायेगा।

Sukanya Samriddhi Yojana में आवेदन करने के लिए कोनसे दस्तावेज आवश्यक है ?

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक के माता-पिता या कानूनी अभिभावक का फोटो पहचान पत्र और पता का प्रमाण।
  • अन्य केवाईसी प्रमाण जैसे पैन कार्ड, आधार और मतदाता पहचान पत्र।
  • SSY खाता खोलने का फॉर्म।
  • कोई अन्य दस्तावेज जो बैंक या डाकघर द्वारा अनुरोध किया गया है।

FAQ

  • Can Sukanya Samriddhi Account be opened online?

आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता किसी भी अधिकृत बैंक शाखा या डाकघर की शाखा में खोल सकते हैं। आप इसे अपनी नेट बैंकिंग सुविधा की मदद से ऑनलाइन भी खोल सकते हैं।

  • How many account can be open in sukanya samriddhi yojana?

एक बालिका के लिए केवल एक खाता खोलने की अनुमति है। एक परिवार केवल दो SSY खाते खोल सकते है। अगर किसी परिवार में पहली संतान बालिका है और दूसरी बार में ट्विन्स या ट्रिप्लेट बालिका पैदा होती हैं तो ऐसी स्थिति में सरकार तीनों बालिकों को सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की परमिशन देती है. ऐसी स्थिति में माता-पिता तीनों बालिकों के नाम से सुकन्या समृद्धि खाता खोलकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment