Ayushman Bharat Yojana: हर साल आपके पुरे परिवार के लिए ₹ 5 लाख रुपय तक मुफ्त ईलाज की सुविधा, जाने क्या है पूरी योजना?

Ayushman Bharat Yojana: हम सभ जानते है के छोटी से छोटी बीमारियों के इलाज के लिए अगर हम कोई अस्पताल में भर्ती होते है तोह हमारी जेब पर उसका कितना भार पड़ता है। हमने कई परिवारों को इलाज के पैसे न होने कारण अपने किसी सदस्य की जान जाते हुए भी देखा है। गरीब परिवारों को ऐसे समस्या से बहार निकालने और ऐसे परिवारों को अच्छे से अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने हेतु भारत सरकार ने, Ayushman Bharat Yojana को शुरु किया है। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष ₹ 5,00,000 तक का उपचार सेवाएं कैशलेस कवर के रूप प्रदान किया जायेगा।

Ayushman Bharat Yojana

संक्षिप्त में जाने क्या है Ayushman Bharat Yojana?

भारत सरकार के अपने Universal Health Coverage (UHC)इस महत्वपूर्ण ध्येय को प्राप्त करने के लिए , National Health Policy 2017 के रूप में शुरू किया है । UN General Assembly Summit, September 2015 में पारित Sustainable Development Goals (SDGs) के लक्ष्य को पाने के लिए PMJAY योजना डिज़ाइन किया गया है, इस वैश्विक योजना का मूल तत्व है: “Leave no one behind ”
PMJAY आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को रांची, झारखंड में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कम आय वाले परिवारों के लिए एक सस्ती स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं पहोचाना है ।

हर साल आपके पुरे परिवार के लिए ₹ 5 लाख रुपय तक मुफ्त ईलाज की सुविधा, जाने क्या है पूरी योजना?

  • AB PMJAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है,जिसे पूरी तरह से सरकार द्वारा फंड्स मुहैय्या कराया जाता है।
  • इस योजना का उद्देश्य 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) जो भारतीय आबादी के निचले हिस्से का 40% हिस्सा है।
  • ऐसे परिवारों को माध्यमिक और तृतीय श्रेणी के निजी या सरकारी अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5,00,000 का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है।
  • इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिनों तक और अस्पताल में भर्ती होने के बाद के 15 दिनों के खर्च को कवर करता है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी पुरे देश मे किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल मे कॅशलेस उपचार ल सकता है।
  • लाभार्थी के इलाज में लगने वाली सेवाओं में लगभग 1,393 प्रक्रियाएं शामिल किया गया हैं, जैसे की दवाएं, एम्बुलेंस सेवाएं, चिकित्सक की फीस, कमरे का शुल्क, सर्जन शुल्क, ओटी और आईसीयू शुल्क आदि शामिल हैं।

PMJAY के क्या फायदे है ?

  • Empanelled Health care providers (EHCP) यानी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॅनल मे शामील निजी या सरकारी अस्पताल में भर्ति होने पर 500000 तक का उपचार हर पात्र परिवार के कोई एक या सारे सदस्यों को हर साल मुफ्त किया जायेगा।
  • इस योजना में ना कोई आयु का बंधन है ना कोई लिंग का बंधन है।
  • यदि परिवार के एक सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड है तो इस आयुष्मान कार्ड की मदद से परिवार के अन्य सभी सदस्य सालाना ₹ 5 लाख रुपया का स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Ayushman Bharat Yojana के कोनसे सेवाएं मुफ्त दीये जाते है ?

1) मेडिकल एग्जामिनेशन, उपचार और परामर्श
2) अस्पताल में भर्ती होने से पहले का खर्च
3) दवा और चिकित्सा में लगने वाला खर्च
4) नॉन इंटेंसिव और इंटेंसिव केयर
5) डायग्नोस्टिक और लेबोरेटरी जाँच का खर्च
6) चिकित्सा प्रत्यारोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
7) रहने और खानपान का खर्च
8 ) उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएं
9 ) अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक फ़ॉलोअप देखभाल

Ayushman Bharat Yojana के तहत कोण लाभार्थी पात्र है?

भारत के सभी गरीब और कमजोर परिवार जो सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर है ऐसे परिवार इस योजना के तहत पात्र है। हम आपसे सरअकार द्वारा दी हई सूचि साझा कर रहे है निचे दिए सूचि से पता करे।

Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana

आयुष्मान भारत योजना मे आवेदन कैसे करें?

लाभार्थी परिवारो की पात्रता सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना (Socio economic caste census 2011) पर आधारित है इसलिए आपको कही भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

Ayushman Bharat Yojana में लाभार्थी पात्रता कैसे चेक करे ?

ऑफलाइन
नजदीकी सरकारी अस्पताल यानी phcs/rhs/ghs /sdhs/whs/dhs में या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में आरोग्य मित्र (Operator) लाभार्थी के नाम, स्थान, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर या आरएसबीवाई यूआरएन जैसे विवरणों का उपयोग करके लाभार्थियों की उपलब्ध सूची से आपकी जानकारी पता कर सकते है।

ऑनलाइन
आपको Ayushman Bharat Yojana के Official website पे जाकर अपना आधार से लिंक किया हुआ फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा OTP दर्ज करने के बाद जरुरी जानकारी पंजीकृत करना होगा। beneficiary identification system सूचि खुल जाएगी उसमें आप अपना नाम खोज सकते है।

Ayushman Bharat Yojana मे आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

1. आयु और पहचान प्रमाण (आधार कार्ड / पैन कार्ड)
2. पते का प्रमाण
3. संपर्क विवरण (मोबाइल, ई-मेल)
4. जाति प्रमाण पत्र
5. आय प्रमाण पत्र
6. परिवार की वर्तमान स्थिति का दस्तावेज़ प्रमाण (संयुक्त या एकल)
7. आधार कार्ड

FAQ

आयुष्मान भारत में लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का एक निशुल्क (toll free) हेल्पलाइन नंबर जारी किया है हेल्पलाइन नंबर 14555 से भी चेक कर सकते हैं लिस्ट में अपना नाम । Ayushman Bharat Yojana के Official website पे जाकर भी आप चेक कर सकते है। 
आयुष्मान कार्ड घर बैठे कैसे बनाएं?
आयुष्मान कार्ड आईडी बनाने के लिए आपको नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट setu.pmjay.gov.in पर जाना होगा।

Leave a Comment