Standup India Completed 7 Years प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने आज tweet करके की तारीफ

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने आज tweet करके अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों को सशक्त बनाने और महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करने में Standup India पहल की भूमिका की सराहना की है। स्टैंड अप इंडिया ने आज 7 साल वर्ष पूरे कर लिए हैं। जानिए क्या है Standup India?

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“आज हम #7YearsofStandUpIndia मना रहे हैं और उस भूमिका को स्वीकार करते हैं जो इस पहल ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों को सशक्त बनाने और महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करने में निभाई है। इसने उद्यम की भावना को भी बढ़ावा दिया है जिससे हमारे लोग धन्य हैं।”

 

जानिए क्या है Standup India ?

 

Standup India संक्षिप्त जानकारी

Standup India भारत सरकार द्वारा Startup और Entrepreneurs को बढ़ावा देने और आर्थिक सहायता देने हेतु बनाई गयी योजना है। जिसे भारत सरकार ने 2016 में शुरू किया था। यह योजना अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति के या महिला उद्योजकों  को ग्रीनफील्ड उद्यम स्थापित करने के लिए 10 लाख और 1 करोड़ के बीच बैंक ऋण की सुविधा प्रदान करती है। यह उद्द्योग मैन्युफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग, ट्रेडिंग या सर्विसेस हो सकता है। उद्द्योग अगर गैर-व्यक्तिगत हो उस मामले में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और/या महिला उद्यमी के पास कम से कम 51% शेयरधारिता और नियंत्रण हिस्सेदारी होनी चाहिए।

लाभ: यह योजना अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों को और और महिला उद्द्यमी को सशक्त बनाने 10 लाख से 1 करोड़ के बीच लोन की सहायता प्रदान कराती है।

नोडल मंत्रालय/विभाग:

Public Sector Enterprise

Standup India योजना की क्या पात्रता है ?

1. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और/या महिला उद्यमी होना अनिवार्य है।
२. न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक
2. योजना के तहत ऋण केवल ग्रीनफील्ड परियोजना के लिए उपलब्ध है।
ग्रीनफील्ड मतलब पहली बार अगर कोई निर्माण या सेवाओं या व्यापार उद्यम स्तापित कर रहा हो।
3. गैर-व्यक्तिगत उद्यमों के मामले में, 51% शेयरधारिता और
नियंत्रण हिस्सेदारी या तो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और/या महिलाओं के पास होनी चाहिए
उद्यमी
4. कर्जदार किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए

Standup India योजना आवेदन कैसे करे?

इस योजना में आवेदन करने हेतु आप निचे दिए गए Standup India के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर क्लिक करे
https://www.standupmitra.in/Home/SUISchemes

Leave a Comment