प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट करके Kisan Credit Card Yojana (KCC) योजना की सराहना करते हुए कहा “यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि किसान क्रेडिट कार्ड ने हमारे परिश्रमी अन्नदाताओं का जीवन आसान बनाया है। यही इसका मूल उद्देश्य भी तो है!” इस पोस्ट के जरिये जानिए इस योजना के क्या विशेषतायें है ? कोण लाभार्थी पात्र है? Kisan Credit Card (KCC) योजना मे आवेदन कैसे करें? आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी? जानिए पूरी जानकारी विस्तार से।
यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि किसान क्रेडिट कार्ड ने हमारे परिश्रमी अन्नदाताओं का जीवन आसान बनाया है। यही इसका मूल उद्देश्य भी तो है! https://t.co/rOu4ehk4Ia
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2023
Kisan Credit Card Yojana (KCC) क्या है ?
Kisan Credit Card Yojana (KCC) यह योजना Ministry of Agriculture & Farmers Welfare द्वारा भारत के किसानो को उनके सालभर के कृषि कार्यों के लिए वित्त सहायता के पुर्ति हेतु पर्याप्त और समय पर लोन प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। Kisan Credit Card Yojana (KCC) योजना की शुरुआत 1998 बैंकों द्वारा एकसमान रूप से किसानों को उनकी क्षमता के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए की गई थी ताकि किसान किसानी में लगने वाले सामान यानी बीज, कीटनाशकों, कृषि औजार, खाद, सिचाई जैसे कृषि इनपुट आसानी से खरीदने के लिए उनका उपयोग कर सकें। 18 दिसंबर, 2020 को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने Kisan Credit Card Yojana (KCC) के लिए संशोधित योजना शुरू की, जिसका उद्देश्य किसानों को उनकी खेती के लिए और अन्य जरूरतों के लिए बैंकिंग प्रणाली से पर्याप्त और समय पर ऋण सहायता प्रदान हो सके।
Kisan Credit Card Yojana (KCC) – लाभ एंव विशेषतायें?
Kisan Credit Card Yojana (KCC) किसान को सालभर के विभिन्न काम में लगने वाले वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी खेती और अन्य जरूरतों के लिए आसान और लाचिली प्रक्रिया से बिना कोई ज्यादा मेहनत किये सिंगल विंडो के तहत बैंकिंग प्रणाली से पर्याप्त और समय पर लोन सहायता प्रदान कराती है,
- देश के प्रत्येक योग्य किसान को Kisan Credit Card का लाभ मिलेगा ,
- इस किसान क्रेडिट कार्ड के तहत सभी किसानो को 3 लाख रुपयों का बैंक लोन प्राप्त होगा।
- 3 लाख रुपयों की इस लोन राशि पर आपको केवल 7 प्रतिशत की दर से ब्याज दर देना होता है व साथ ही साथ आपको बता दे कि, आपको ब्याज दर मे 3 प्रतिशत की भारी छूट प्रदान की जाती है,
Kisan Credit Card Yojana (KCC) – कोनसे किसानो को लोन मिल सकता है?
- भारत का कोई भी किसान जो व्यक्तिगत या संयुक्त जमीं का मालिक किसान हैं।
- किरायेदार किसान, मौखिक रूप से पट्टे से लिए गए जमीं का पट्टेदार और बंटाईदार।
- किसानों के स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups – SHGs) या संयुक्त देयता समूह (Joint Liability Groups – JLGs)
Kisan Credit Card Yojana (KCC) कैसे आवेदन करे ?
Online
- Kisan Credit Card Yojana (KCC) के लिए आप जिस बैंक में आवेदन करना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर जाएं।
- विकल्पों की सूची से, किसान क्रेडिट कार्ड चुनें।
- ‘अप्लाई’ के विकल्प पर क्लिक करने पर वेबसाइट आपको एप्लिकेशन पेज पर रीडायरेक्ट कर देगी।
- आवश्यक विवरण के साथ फॉर्म भरें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर एक एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर भेजा जाएगा।
- यदि आप पात्र हैं, तो बैंक 3-4 कार्य दिवसों के भीतर आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे संपर्क करेगा।
Offline
- ऑफलाइन आवेदन के लिए अपनी पसंद की बैंक की शाखा में जाकर या बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करे।
- फॉर्म में उपरोक्त जानकारी अच्छे से भरे।
- बैंक शाखा में जाकर बैंक प्रतिनिधि की मदद से आवेदन फॉर्म और जरुरी दस्तावेज जमा करे।
- आपकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Kisan Credit Card Yojana (KCC) के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन फार्म। (Application Form For Kisan Credit Card Yojana (KCC) )
- दो पासपोर्ट साइज फोटो।
- आईडी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/वोटर पहचान पत्र/पासपोर्ट।
- एड्रेस प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड।
- राजस्व अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित भू-स्वामित्व का प्रमाण।
- एकरेज के साथ फसल पैटर्न (उगाई गई फसलें)।
- रु. 1.60 लाख / रु. 3.00 लाख से अधिक की लोन सीमा के लिए सुरक्षा दस्तावेज, जैसा लागू हो।
- मंजूरी के अनुसार कोई अन्य दस्तावेज। छोटे किसान (2 एकर जमीं) एक वर्ष में कई फसलों की खेती करते हैं: 1.33 Lakh
एक वर्ष में कई फसलों की खेती करने वाले अन्य किसान(10 एकर जमीन ):
FAQ
What is the interest rate applicable on the Kisan Credit Card Yojana (KCC) ?
ब्याज दर बैंक के अनुसार लागु होगा, हालाँकि, KCC परिपत्र दिनांक 20 अप्रैल 2012 के अनुसार, मूल राशि पर रु. 3 लाख की ऊपरी सीमा के साथ अल्पकालिक लोन (Short Term Loan ) पर ब्याज दर 7% p.a है।
What is credit limit under the Kisan Credit Card ?
- छोटे किसान (2 एकर जमीं) एक वर्ष में कई फसलों की खेती करते हैं: 1.33 Lakh
एक वर्ष में कई फसलों की खेती करने वाले अन्य किसान(10 एकर जमीन ): 11,09,000